आप यह तो जानते ही होंगे कि हर महीने आपको कितने रूपये इन्वेस्ट करने हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको घरेलू बजट बनाना सीख लिया तो कभी नहीं होगी धन की कमी अवश्य पढ़ना चाहिए। आज हम पैसों को क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए और पैसे से और पैसा कैसे कमाया जाये इस बारे में बात करेंगे।
कोई इंसान अमीर बन जाता है जबकि दूसरा बहुत अधिक मेहनती और कमाने के बावजूद पैसा नहीं बचा पाता आखिर ऐसा क्यों है?
यह सब इंसान की सोच की वजह से होता है।
गरीब सोच
दुनियाँ में दो तरह की सोच वाले इंसान होते हैं एक सोच वह होती है जहां उसे बचपन से ही पैसों का मैनेजमेंट करना नहीं सिखाया जाता इसलिए वह गरीब ही रहता है जब तक कि वह पैसो का प्रबंधन करना नहीं सीख जाता। इस तरह के सोच वाले व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये दे दिए जाएं तो वह 1 साल में ही या इससे भी कम समय में वापस गरीब बन जाता है और कर्ज में डूब जाता है।
अमीर सोच
एक वह सोच होती है जिसमें इंसान को बचपन से ही धन का सही से प्रबंधन करना सिखाया जाता है इसलिए वह अमीर बन जाता है। इस तरह की सोच वाले व्यक्ति को यदि बिजनेस में घाटा हो जाये तो वह फिर से अपनी सारी दौलत वापस पा लेता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण एलन मस्क हैं।
इस विषय पर और अधिक जानने के लिए आप रॉबर्ट कियोसकी की रिच डैड पुअर डैड पुस्तक पढ़ सकते हैं।
आप देखिए आपके पिता ने धन का प्रबंधन किस तरह किया था आखिर में वे अमीर बने या गरीब ? आपने देखा होगा कि आपके पिता को धन का सही से प्रबंधन करना नहीं आया होगा।
आपको अपना पैसा बैंक खाते में जमा नहीं करना चाहिए, न ही किसी को उधार देना चाहिए।
धन एक जमा करने की वस्तु नहीं है बल्कि यह एक कर्मचारी की तरह होता है इसको आप काम पर लगा सकते हैं आपका पैसा आपको और पैसा कमाकर देता है।
Sunil Butolia
सोचिए आपकी फैक्ट्री है जहां अनेक कर्मचारी काम करते हैं क्या आप उन्हें खाली बैठने का पैसा देते हैं? नहीं बल्कि आप उनसे ज्यादा काम करवाते हैं और बदले में थोड़ी तनख्वाह देते हैं तभी तो आपकी फैक्ट्री मुनाफा कमाएगी।
यही बात धन पर भी लागू होती है आप अपने धन को खाली बैठाकर नहीं रख सकते, अपने धन को काम पर लगाइए तभी आपकी जीवन की फैक्ट्री मुनाफा कमाएगी।
हमने अपने पिछले चैप्टर में आपको सिखाया था कि यदि आप महीने का 30 हजार कमाते हैं तो उसका 20% यानि हर महीने 6 हजार आपको इन्वेस्ट करने हैं चाहे कुछ भी हो जाये।
हर बिजनेस मैन, यहां तक कि बड़े अफसर स्टॉक मार्केट में अपना पैसा लगाते हैं क्योंकि जितना मुनाफा स्टॉक मार्केट कमाकर देता है उतना और दूसरे इन्वेस्ट के तरीके में नहीं मिलता है।
लेकिन बहुत थोड़े लोगों को ही स्टॉक मार्केट की समझ होती है। दरअसल ऐसा इसलिए है क्यों स्टॉक मार्केट में अनेक कम्पनियां होती हैं सबके शेयर के रेट प्रतिदिन कम ज्यादा होते रहते हैं, इसमें अनेक तरह की विधियां होती हैं जिन्हें लगातार फॉलो करते रहना पड़ता है तब जाकर आप सही अनुमान लगा सकते हैं कि आपको अब कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और उसे कब बेच देना चाहिए।
नए लोग यह सुनकर कि स्टॉक मार्केट में बहुत कमाई है, इसमें अपना पैसा आंख मूंदकर लगा देते हैं या किसी के कहने से कि मैंने तो फलां शेयर खरीदा है तो उसकी नकल करके हम भी उसी शेयर में पैसा लगा देते हैं और शेयर की कीमत एकदम से गिर जाती है और हम उसे बेच देते हैं, बड़ा घाटा खाने के बाद सबसे कहते फिरते हैं कि शेयर मार्केट से दूर रहना यह घाटा देती है।
अगर आप इस सब पचड़े में नहीं पड़ना चाहते तो हम आपको सलाह देते हैं जबतक आप शेयर मार्केट की अच्छा शेयर पहचानने की सभी विधियों को अच्छी तरह से नहीं सीख जाते आप शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाइए।
आप पैसा लगाइए म्यूच्यूअल फंड में। क्योंकि इसमें बैंक से ज्यादा मुनाफा मिलता है, यहां तक कि एफडी से भी ज्यादा मुनाफा मिलता है।
म्यूच्यूअल फंड क्या है?
म्यूच्यूअल फंड एक तरह का साझा फंड होता है जो एसेट मैनेजमेंट कम्पनी द्वारा मैनेज किया जाता है, इस तरह की कम्पनी में शेयर मार्केट के धुरंधर, एक्सपर्ट होते हैं जिन्हें शेयर मार्केट की बारीक जानकारी होती है। वे आपके पैसे को अलग अलग कम्पनियों में लगाते हैं ताकि रिस्क को कम करके ज्यादा मुनाफा कमाकर आपको दिया जा सके।
इसमें आपको एक निश्चित रकम जैसे 100 रुपये महीने किसी भी एसेट मैनेजमेंट कम्पनी में देने होते हैं ये कम्पनियां सेबी में रजिस्टर्ड होती हैं। यानि आपका पैसा सुरक्षित हाथों में है।
मान लीजिए आपकी तरह अन्य 999 लोगों ने 100-100 रुपये जमा किये हैं, तो कुल 1000 लोगों ने 100-100 रुपये जमा कर दिए। कुल रकम हुई 1 लाख रुपये। अब एसेट मैनेजमेंट एजेंसी उस 1 लाख रुपये को अलग अलग कम्पनी के शेयर में, बांड्स आदि में लगा देगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सके। एजेंसी कुल फंड को जितने शेयर्स में लगाती है उन सभी शेयर्स में आपका कुछ प्रतिशत हिस्सा होता है।
यह एजेंसी चाहे कोई 100 रुपये लगाए या 1 लाख लगाए सबके धन का बराबर सम्मान करती है। यानि कुल फंड से जो भी मुनाफा मिलता है उसमें आपके धन के अनुपात में आपको मुनाफा प्रदान किया जाता है।
म्यूच्यूअल फंड खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो शेयर मार्केट में पैसा लगाना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है, उनके पास सीखने के लिए समय भी नहीं है। और वे नुकसान भी नहीं उठाना चाहते। इसलिए वे म्यूच्यूअल फंड के जरिये शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अपना लाभ सुनिश्चित कर लेते हैं। एसेट मैनेजमेंट एजेंसी उनके पैसे का ख्याल रखती हैं।
अगले चैप्टर में हम जानेंगे कि किस तरह म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट की शुरुआत करें।